पुलवामा हमला : शहीद विजय मौर्य की पत्नी को १० लाख रुपए देंगे कैलाश खेर

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 12:08 PM IST

पुलवामा हमला : शहीद विजय मौर्य की पत्नी को १० लाख रुपए देंगे कैलाश खेर

उत्तर प्रदेश में १६ फरवरी को देवरिया महोत्सव कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है। हालांकि सिंगर कैलाश खेर इस गांव में आएंगे और पुलवामा हमले में शहीद हुए विजय मौर्य के गांव जाएंगे। जहां वे उनके परिजनों को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद करेंगे।
Feb 16, 2019, 1:34 pm ISTNationAazad Staff
Kailash Kher
  Kailash Kher

उत्तर प्रदेश के देवरिया महोत्सव में आने वाले सिंगर कैलाश खेर शनिवार को पुलवामा अटैक में शहीद हुए विजय मौर्य के गांव जाएंगे। वह शहीद की पत्नी से मिलेंगे और अपनी तरफ से १० लाख रुपए की आर्थिक राशि की मदद करेंगे। देवरिया के जिलाधिकारी ने बताया कि आतंकी हमले की वजह से देवरिया महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्‍त कर द‍या गया हैं लेकिन कैलाश खेर का शनिवार को शहीद विजय मौर्य के गांव छपिया जयदेव जाने का कार्यक्रम तय है।

वहीं इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को जिलाधिकारी और अन्य कर्मचारियों की तरफ से भी सहायता राशि दी जाएगी। इसका ऐलान मुरादा बाद के डीएम ने किया है उन्होंने कहा है  शहीदों के परिजनों की आर्थिक तौर पर सहायता करने के लिए यहां एक दिन का वेतन कर्मचारियों की सैलरी से काटा जाएगा। उन्होंने अन्य संगठनों से सहायता कोष में योगदान देने की भी अपील की है।  डिस्ट्रिक्ट सोशल रिस्पांसबिलिटी कमेटी के माध्यम से भी शहीद के परिजनों की आर्थिक मदद की जाएगी।

...

Featured Videos!