भारतीय वायुसेना ने लिया पुलवामा अटैक का बदला, बॉलीवुड के कई सितारों ने किया सैल्यूट

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:57 AM IST


भारतीय वायुसेना ने लिया पुलवामा अटैक का बदला, बॉलीवुड के कई सितारों ने किया सैल्यूट

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने २६ फरवरी को ३ बजे १२ मिराज २००० जेट विमानों ने पाकिस्‍तान में बसे आतंकवादी शिविरों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया है। खबरों की माने तो इस कार्रवाई में २००- ३०० आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
Feb 26, 2019, 12:01 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Ajay Devgan
  Ajay Devgan

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में ४० से ज्यादा जवानों के शहीद होने के बाद से देश भर में आक्रोश का माहौल था। इस आतंकी हमले का भारतीय वायुसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।  भारतीय वायुसेना ने आज पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हमला कर जैश ए मोहम्मद के २०० से ३०० आतंकियों को ढिकाने लगा दिया।

सूत्रों के मुताबिक एनएसए अजीत डोभाल ने इस एयर स्ट्राइक के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है। इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना हाई अलर्ट पर है। वायुसेना के मिराज २००० ने मुजफ्फराबाद, बालाकोट, चकोटी, गढ़ी हबीबुल्लाह के आतंकी अड्डों के अलावा खैबर पख्तूनख्वा में मौजूद अड्डों पर भी एयर स्ट्राइक की।

वायुसेना द्वारा दिए गए इस जवाबी हमले को पूरा देश सराह रहा है। वहीं बॉलीवुड में भी जोश का माहौल है, कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर  ट्वीट करके खुशी जाहिर की है।

 अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट करके इंडियन एयर फोर्स पर गर्व जताया है। अक्षय ने ट्विटर कर लिखा - इंडियन एयर फोर्स पर गर्व है। फाइटर्स ने आतंकी कैंप्स को तबाह कर दिया। अंदर घुस के मारो। अब और चुप नहीं रहना।

 अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट करके वायुसेना को सैल्यूट किया है।

अनुपम खेर ने भारतीय वायु सेना की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा भारत माता की जय….

परेश रावल लिखते हैं- एक खूबसूरत सुबह। नरेंद्र मोदी सर आपका शुक्रिया और हमारी बहादुर आर्मी, जय हो।

अभिनेता अभिषेक बच्चन ट्वीट कर वायुसेना को नमस्कार किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हवन की शुरुआत हो चुकी है ….

प्रोड्यूसर अशोक पंडित से भी रहा ना गया और उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा 'चुन चुन के मारेंगे! जवानों को सलाम! वन्दे मातरम!'

...

Featured Videos!