Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 05:11 PM IST
इस साल फोर्ब्स मैगज़ीन ने आयुष्मान खुराना को उस खिताब से नवाजा है जिसे सलमान शाहरुख व आमिर तक हासिल नहीं कर पाए। फोर्ब्स ने आयुष्मान को डिपेंडेबल यानी भरोसेमंद एक्टर के ख़िताब से नवाजा है। हालांकि वो फोर्ब्स के टॉप-100 सेलिब्रिटी में अपनी जगह नहीं बना पाए लेकिन उन्हें सबसे भरोसेमंद एक्टर बताया गया ये बड़ी बात है।
इस साल आयुष्मान की फिल्म अंधाधुन और बधाई हो, ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें कि फिल्म अंधाधुन पांच अटूबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन थे फिल्म का बजट 32 करोड़ रुपये था जबकि इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 110 करोड़ के करीब कमाई की। इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे मुख्य किरदार में थीं।
वहीं बात करें फिल्म बधाई हो कि तो इस फिल्म ने भी बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई की थीं फिल्म का बजट 20 करोड़ का था और इस फिल्म ने 217 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सिकरी मुख्य किरदार में थे।
...