Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 02:22 AM IST
बिहार के सीवान में जेडीयू के एक पूर्व नेता के बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। जेडीयू के स्थानीय नेता रहे स्व. सुरेंद्र पटेल के १३ साल बच्चे की बुधवार देर शाम कुछ बदमाशों ने अपहरण कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बच्चे की फिरौती के लिए ५० लाख रुपए की मांग की थी। फिरौती नहीं मिलने पर बदमाशों ने मासूम की हत्या कर दी। रात करीब २ बजे शव को खेत से बरामद किया गया।
पुलिस को इस अपहरण और हत्याकांड में ४ लोगों के शामिल होने का शक है। हालांकि पुलिस ने अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस तरह का मामला बिहार के सीवान में पहली बार घटित नहीं हुआ है कुछ महीने पहले ही सीवान में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। युसूफ को काफी करीब से गोली मारी गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
...