बच्चों के लिए बनेगा नीले रंग का 'बाल आधार' कार्ड

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 09:23 PM IST

बच्चों के लिए बनेगा नीले रंग का 'बाल आधार' कार्ड

विदेशी विश्वविद्यालय में आवेदन करने के लिए भी बाल आधार की जरूरत हेगी।
Feb 27, 2018, 12:14 pm ISTNationAazad Staff
Baal Aadhar Card
  Baal Aadhar Card

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) देश के नागरिकों को आधार कार्ड जारी करता है। यूआईडीएआई देश में पहली बार पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बगैर बॉयोमैट्रिक वाला नीले रंग का 'बाल आधार' कार्ड जारी करने जा रहा है। बच्चों के लिए जारी किया जाने वाला आधार नीले रंग का होगा।

यूआईडीएआई ने ट्वटर पर यह जानकारी देते हुए कहा कि पांच वर्ष पूर्ण होने पर बॉयोमेट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य होगा और यदि सात वर्ष की आयु पूर्ण से होने से पहले ऐसा नहीं किया जायेगा तो आधार कार्ड निलंबित हो जायेगा। इसको लेकर यूआईडीएआई ने एक इंफोग्राफिक जारी किया है जिसमें नीले रंग का आधार कार्ड दर्शाया गया है। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार पंजीयन के लिए माता-पिता में किसी एक का आधार कार्ड लगाना होता है। उनका बॉयोमैट्रिक रिकॉर्ड नहीं किया जाता है और उसका सिर्फ फोटा लिया जाता है।

पंद्रह साल की आयु पूर्ण होने पर भी बॉयोमैट्रिक अपडेट किया जाता है। यदि बच्चे की उम्र पांच वर्ष से अधिक है तो पंजीयन फॉर्म के साथ जन्म प्रमाण पत्र और स्कूल से जारी पहचान पत्र लगाना अनिवार्य है।

बच्चे के लिए बाल आधार कार्ड बनाने का तरिका - 

अपने बच्चे के साथ आधार इनरोलमेंट सेंटर जाएं और फॉर्म भरें।

सेंटर पर बच्चे का और माता पिता में से किसी एक का जीवन प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

सेंटर पर बच्चे की फोटो खींची जाएगी जो बाल आधार पर लगेगी

बाल आधार माता पिता में किसी एक के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा

यहां बच्चे की कोई बायोमेट्रिक डिटल नहीं ली जीएगी। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जमा कराएं।
 

 वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन के बाद कंफर्मेशन मैसेज रजिस्डर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

कंफर्मेशन मैसेज मिलने के 60 दिनों के भीतर माता पिता के रजिस्टर्ड पते पर बाल आधार भेज दिया जाएगा।

...

Featured Videos!