Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:23 AM IST
काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सीजेएम कोर्ट द्वारा सलमान खान को सुनाई गई 5 साल की सजा के खिलाफ दायर याचिका पर जोधपुर सेशंस कोर्ट में आज पहली सुनवाई हुई। सजा के खिलाफ अपनी अपील पर सलमान खान ने व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट की मांग की है। बता दें कि सलमान फिलहाल जमानत पर बाहर है।
बहरहाल अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। सुनवाई के दौरान कोर्ट में सलमान खान, उनका बॉडी गार्ड शेरा और उनकी दोनों बहनें अलविरा और अर्पिता मौजूद रहीं। सलमान कल शाम ही जोधपुर पहुंच गए थे।
इस सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा की गई थी। और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो सके। इस मामले में केवल 10 मीनट के लिए सुनवाई हुई।
गौरतलब है कि 5 अप्रैल को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने सलमान को जोधपुर के कंकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने का दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई थी। एक दिन जेल में बिताने के बाद सलमान खान को जोधपुर कोर्ट के न्यायाधीश रविन्द्र कुमार जोशी ने सलमान को 25-25 हजार के दो मुचलके पर जमानत दी थी।
...