Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:28 AM IST
काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। पांच साल जेल की सजा की पहली रात सलमान खान सेंट्रल जेल में बिता चुके है। सलमान के खिलाफ कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद सलमान के वकिल ने गुरुवार को ही कर्ट में सलमान की बेल आचिका दायर कर दी थी। सलमान की बेल याचिका पर कोर्ट ने इसे कल यानी की शनिवार पर टाल दिया है। सलमान खान को आज की रात भी जेल में ही बितानी होगी।
जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान अदालत में सलमान खान की दोनों बहनें और उनके बॉडीगार्ड शेरा पहुंचे थे।गौरतलब है कि गुरुवार को जेल में सलमान को कैदी संख्या 106 नंबर दिया गया। जोधपुर की सेंट्रल जेल में उन्हें जेलर के कमरे के पास बनी एक सेल में रखा गया है। इसे व्यक्तिगत सेल माना जाता है। उल्लेखनीय है कि 1998 में दो काले हिरण का शिकार करने के मामले में जोधपुर की निचली अदालत ने सलमान को दोषी करार दिया है।
...