बंगाल में तृणमूल विधायक की हत्या के मामले में भाजपा नेता मुकुल राय समेत चार पर मुकदमा दर्ज

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 10:03 PM IST

बंगाल में तृणमूल विधायक की हत्या के मामले में भाजपा नेता मुकुल राय समेत चार पर मुकदमा दर्ज

पश्चिम बंगाल में रविवार को तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत बिस्वास की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Feb 11, 2019, 10:48 am ISTNationAazad Staff
Gun
  Gun

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नादिया जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC MLA) के विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या के मामले में रविवार को भाजपा नेता मुकुल राय समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पूर्व संसद सदस्य रहे रॉय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संबंधों में खटास आने के बाद भाजपा में शामिल हो गए है।
 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

राज्य विधानसभा की किशनगंज विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बिस्वास (४१) की शनिवार शाम जिले के फूलबाड़ी इलाके में सरस्वती पूजा पंडाल में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारों की माने तो पुलिस इसे सोची समझी साजिश बता रही है। इसके साथ ही पुलिस ने इस बात की भी पुष्टी की है कि पीड़ित को पिछे से गोली मारी गई है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सीमा पर आवाजाही पर नजर रखने के लिये हाईअलर्ट कर दिया है।

...

Featured Videos!