Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 11:02 PM IST
दिल्ली के संसद भवन परिसर में आज से भाजपा के सांसदों की दो दिवसीय 'अभ्यास वर्ग' की शुरूआत हो रही है। संसद भवन लाइब्रेरी में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसदों को पार्टी की विचारधारा से लेकर संगठन के गुर सिखाए जाएंगे। इस बार भाजपा के १२५ से ज्यादा सांसद ऐसे हैं जो पहली बार जीतकर संसद भवन पहुंचे हैं।
दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में अलग अलग तरह के सेशन होंगे। कुल मिलाकर दो दिन के अभ्यास वर्ग को नौ सेशन में बांटा गया है। कार्यक्रम में बताया जाएगा कि संसद के भीतर और बाहर सांसदों का आचरण कैसा होना चाहिए। इसके साथ-साथ जनता के बीच जाकर कैसे जनसरोकार के मुद्दों के माध्यम से उनसे जुड़ना चाहिए। इससे जुड़ी कई जानकारीयां दी जाएंगी। इस अभ्यास वर्ग में सांसदों की मौजूदगी अनिवार्य की गई है। पार्टी के संसदीय कार्यालय की ओर से सभी सांसदों को तीन और चार अगस्त को दिल्ली में ही रहने का आदेश दिया गया है।
बता दें कि प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी वर्ग के दूसरे और आखिरी दिन समापन भाषण देंगे। जबकि इस अभ्यास वर्ग की शुरुआत भाजपा कर्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा की जाएगी। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले दिन का समापन भाषण देंगे।दूसरे दिन का पहला सत्र राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे संबोंधित करेंगे। जिसका विषय होगा - 'सांसदों की तैयारी कैसी और किस तरह से हो'।
...