8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:55 AM IST


8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे

8 नवंबर को देश भर में बीजेपी मनाएगी कालाधन दिवस
Oct 26, 2017, 1:02 pm ISTNationAazad Staff
Arun Jaitle
  Arun Jaitle

नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर बीजेपी इस दिन को काला धन विरोधी दिवस के रुप में मनाने वाली है। 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे जाएंगे।  8 नवंबर को देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दिन बीजेपी नेता काले धन के खिलाफ सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों के बारे में लोगों को जागरुक करेंगे।

नोटबंदी के विषय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा की नोटबंदी काले धन के खिलाफ उठाया गया बड़ा फैसला था। इसके साथ ही उन्होने कहा की इसका मक्सद नकदी के इस्तमाल में कमी करने से भी था। जेटली ने कहा बेनामी संपत्ती और काले धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने और भी कई सख्त फैसले लिए है।

हालांकि विपक्षी पार्टी ने इस दिन को काले दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की है।

...

Featured Videos!