गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 03:47 PM IST


गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

बीजेपी ने 28 नए उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान। अब तक 134 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है।
Nov 20, 2017, 3:38 pm ISTNationAazad Staff
BJP
  BJP

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में 28 नामों की घोषणा की गई है।हालांकि बीजेपी इससे पहले अपनी पहली सूची में 70 और दूसरी सूची में 36 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

बीजेपी की तीसरी सूची में अबदासा से छबीलभाई पटेल, मांडवी से वीरेन्द्र सिंह जडेजा, रापर से पंकज भाई मेहता, दसाड़ा से रमणभाई वोरा, ध्रांग्रध्रा से जयरामभाई धनजीभाई सोनगरा, मोरबी से कांतिभाई अमृतिया, राजकोट पूर्व से अरविंदभाई रैयाणी, राजकोट दक्षिण से गोविंदभाई पटेल, राजकोट ग्रामीण से लाखाभाई सागठीया और जामनगर दक्षिण से आर बी फलदु के नाम शामिल हैं ।

वहीं पार्टी उम्मीदवारों की सूची में वीसावदर से किरीटभाई पटेल, केशोद से देवाभाई पूजाभाई मालम, कोडिनार से प्रो. डा. रामभाई वाढेर, सावरकंडला से कमलेशभाई कानाणी, तलाजा से गौतमभाई गोपालभाई चौहाण, गारियाधर से केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी, पालीताणा से भीखाभाई बारैया, बोटाड से सौरभभाई पटेल, जंबुसर से छत्रसिंह मोरी,  जैसे की नाम शामिल है।

बहरहाल गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने है। पहले चरण का चुनाव 9 और दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होना है। आपको बता दें कि पहले चरण के लिए 19 जिलों के 89 निर्वाचन क्षेत्रों और दूसरे चरण में 14 जिलों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है। वहीं चुनाव के मतगणना की गीनती 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ की जाएगी।

...

Featured Videos!