रिजल्ट से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए के लिए रखी डिनर पार्टी

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 11:55 AM IST

रिजल्ट से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए के लिए रखी डिनर पार्टी

लोकसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही दिनों में घोषित होने वाले है इस बीच एक बार फिर से सत्ता में आने के लिए भाजपा ने पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। वहीं इन सब के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए नेताओं के लिए मंगलवार को डिनर पार्टी का आयोजन किया है। हालांकि इससे पहले एनडीए की एक बैठक भी बुलाई गई है।
May 20, 2019, 1:47 pm ISTNationAazad Staff
Amit Shah
  Amit Shah

लोकसभा चुनाव २०१९ के सभी सातों चरण पूरे हो चुके हैं अब सभी दलों को २३ मई को नतीजे आने का इंतजार है। हालांकि नतीजे घोषित होने से पहले भाजपा का घटक दल एनडीए और कांग्रेस का घटक दल यूपीए एक बैठक बुला रहे हैं।

जानकारी के मुकाबिक मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। इस बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सभी दलों के नेताओं के लिए रात्रिभोजन रखा है। जिसमें सभी दल के नेता शामिल होंगे।

वहीं दूसरी तरफ  चुनाव के नतीजों से पहले यूपीए ने भी अहम बैठक बुलाई है। जिसमे सभी विपक्षी दलों को बुलाया गया है।  हालांकि २४ मई को नतीजों के बाद यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी ने सभी दलों के लिए डिनर पार्टी रखी है।

जानकारी के लिए बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं। सभी नतीजों में एक बार फिर मोदी सरकार बनती दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, एग्जिट पोल में राजग को २८७ से ३०५ सीटें तक मिलती दिखाई दे रही है। बता दें कि लोकसभा में बहुमत हासिल करने के लिए २७२ सीटें जरूरी हैं।

...

Featured Videos!