Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 05:41 PM IST
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नवनिर्वाचित सांसदों की आज शाम बैठक होगी। इस बैठक में औपचारिक तौर पर नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके साथ ही सरकार के गठन की दिशा में प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेगा।
सूत्रों के मुताबिक यह बैठक संसद के केंद्रीय कक्ष में शाम ५ बजे होगी। बैठक में उद्धव ठाकरे, राम विलास पासवान के साथ एनडीए के सभी नेता मौजूद होंगे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज और कल मंत्रिमंडल के गठन और पोर्टफोलियो को लेकर एनडीए के सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
इससे पहले उनकी भाजपा सांसदों के साथ बैठक होगी। समझा जाता है कि मोदी सांसदों को संबोधित भी कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी को पहले ही एनडीए का नेता घोषित किया जा चुका है, ऐसे में इस बैठक को एक तरह से औपचारिकता माना जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ३०३ सीटें जीती हैं और राजग (एनडीए) गठगबंधन को ३५३ सीटें हासिल हुई है। वहीं कांग्रेस को पिछली बार से मात्र ८ सीटें ज्यादा मिली है और कुल ५२ सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है।
...