नाना पटोले ने राहुल की रैली में पीएम मोदी पर साधा निशाना, लगाए कई आरोप

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:35 AM IST


नाना पटोले ने राहुल की रैली में पीएम मोदी पर साधा निशाना, लगाए कई आरोप

पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के मुद्दों को सुलझाने में नाकाम रहे
Dec 12, 2017, 12:02 pm ISTNationAazad Staff
Nana Patole
  Nana Patole

लोकसभा और भाजपा से इस्तीफा दे चुके नाना पटोले ने सोमवार को गुजरात में लगातार रैलियों को संबोधित कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते हुए पीएम मोदी किया पर निशाना साधते हुए उनपर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी किसानों के मुद्दों को सुलझाने में नाकाम रहे।

नाना पटोलेउ ने कहा कि उनसे मिलने के लिए गए वरिष्ठ सांसदों के साथ पीएम मोदी ने ‘अभद्र’ व्यवहार किया था। उन्होने कहा कि वे स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के अपने वादों पर भी कायम नहीं रहे. महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि एक बार पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पर गए वरिष्ठ सांसदों के साथ उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता नाना पटोले ने 8 दिसंबर को घोषणा की कि उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी को भी छोड़ दिया है। अगले ही दिन नाना पटोलेउ ने नागपुर में मीडिया से वार्ता करते हुए पीएम मोदी पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी राजनीतिक फायदे के लिए अपनी ओबीसी पृष्ठभूमि का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि उन्होंने अत्यंत पिछड़ा वर्ग और किसानों के फायदे के लिए कुछ भी नहीं किया है

...

Featured Videos!