Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:29 PM IST
राजस्थान के कोटा से भाजपा सांसद ओम बिड़ला नए लोकसभा अध्यक्ष होंगे। ओम बिड़ला इस पद के लिए आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सूत्रों के अनुसार, बिड़ला आज दोपहर १२ बजे लोकसभा स्पीकर के लिए औपचारिकताएं पूरी करेंगे और बुधवार को अध्यक्ष का पद संभालेंगे।
बता दें कि बिड़ला अमित शाह के बेहद ही करीबी बताए जाते है। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के दौरान उन्हें संगठन की जिम्मेदारी भी दी गई थी। ओम बिड़ला कोटा से साल २०१४ और अब साल २०१९ में सांसद का चुनाव जीते हैं। वह तीन बार विधायक भी रहे हैं। अपने संसदीय क्षेत्र में बिड़ला की पहचान पर्यावरण संरक्षण उपायों के लिए भी है। उन्होंने ग्रीन कोटा मिशन के तहत पेड़ लगाने के लिए लोगों को काफी प्रेरित किया। पर्यावरण जागरूकता के कार्यक्रमों में भी उनकी काफी दिलचस्पी है।
गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र शुरु होने से पहले कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई थी। १७वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन भी नये सांसदों का शपथग्रहण जारी रहेगा। यूपी, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से चुनकर आए सांसद शपथ ग्रहण करेंगे।
...