भाजपा के संगठन मंत्रियों की बैठक आज से फरीदाबाद में शुरु, 2019 मिशन पर करेंगे फोकस

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 11:18 PM IST


भाजपा के संगठन मंत्रियों की बैठक आज से फरीदाबाद में शुरु, 2019 मिशन पर करेंगे फोकस

सूरजकुंड स्थान भाजपा के लिए काफी लकी साबित रहा है।
Jun 14, 2018, 11:36 am ISTNationAazad Staff
BJP
  BJP

अगले साल लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मिशन 2019 के लिए रणनीति तैयार करने की शुरुआत कर ली है। मिशन 2019 में भाजपा जीत की मंशा के इरादों के साथ 14 जून को सूरजकुंड में रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा व संघ के आला नेता जुटेंगे। वर्ष 2014 व वर्ष 2016 के बाद अब भाजपा व संघ के आला नेता 14 जून से 17 जून तक सूरजकुंड में डेरा डालेंगे।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सूरजकुंड में  सभी राज्यों के संगठन मंत्रियों का सम्मेलन बुलाया है। इस सम्मेलन में भाजपा के आला नेताओं के साथ-साथ आरएसएस के महासचिव भैय्याजी जोशी भी शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में प्रतिदिन चार सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस सम्मेलन से  फिलहाल सरकार के मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को इस बैठक से दूर ही रखा गया है।

इस बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा होगी कि वर्तमान विधायकों व सांसदों की छवि जनता के बीच कैसी है। यदि छवि नकारात्मक है  तो उसके क्या कारण रहे हैं। इसके अलावा यदि पार्टी किसी और उम्मीदवार को टिकट देने का मन बनाती है तो वह कौन-कौन से चेहरे हो सकते हैं, इसकी भी खोज शाह के ये दूत करेंगे।

सूरजकुंड स्थान को भाजपा अपने लिए लकी मनती है। बता दें कि सत्ता में आने के बाद भाजपा सूरजकुंड में आधा दर्जन से अधिक बार बैठकें और सम्मेलन कर चुकी हैं। वर्ष 2014 में भाजपा ने संघ के साथ मिलकर यहीं चुनावी रणनीति बनाई थी।

...

Featured Videos!