बीजेपी कार्यकर्ता नए भारत के लिए कड़ी मेहनत करेंगे - अमित शाह

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:28 PM IST


बीजेपी कार्यकर्ता नए भारत के लिए कड़ी मेहनत करेंगे - अमित शाह

बीजेपी की ३ अक्टूबर से केरल में पद यात्रा
Sep 26, 2017, 10:22 am ISTNationAazad Staff
Amit shah
  Amit shah

दिल्ली में सोमवार को बीजेपी कर्यकारिणी बैठक समापन के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नए भारत के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की बता कही। अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार की नीती को कार्यगर बताया और साथ ही वंशवाद की राजनीति को खारीज करने की बात कही। अमित शाह ने कर्यकारिणी समाहरोह के दैरान कहा कि एनडीए सरकार में आने के बाद इन ३ सालों में देश में सबसे ज्यादा आतंकवादी मारे गए। इसके साथ ही शाह ने राजनीति में वंशवाद की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार वंशवाद में नहीं बेहतरीन राजनीति में विशवास करती है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उद्घाटन समाहरोह के दौरान अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि भारत आजादी के ७० साल बाद भी देश कई समस्याओं से जूझ रहा है। इम समस्यायों से मुक्ती पाने का सपना हर भारतीय का है। केरल और पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की निंदा की। राजनीतिक हिंसा के खिलाफ बीजेपी ३ अक्टूबर को केरल में पद यात्रा निकालेगी।

...

Featured Videos!