सुब्रमण्यन स्वामी ने अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन पर साधा निशाना कहा ‘गद्दार'

Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 05:27 AM IST

सुब्रमण्यन स्वामी ने अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन पर साधा निशाना कहा ‘गद्दार'

पद्म अवार्ड्स के लिए लोगों के नामों का हुआ ऐलान कांग्रेस ने बीजेपी पर आरएसएस के नेताओं को सम्मानित करने को लेकर निशाना साधा।
Jan 29, 2018, 1:37 pm ISTNationAazad Staff
subramanian swamy
  subramanian swamy

अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बार भारत रत्न प्राप्त अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन पर निशाना साधाते हुए गद्दार कह दिया।

सुब्रमण्यम स्वामी  ने आरएसएस के कार्यकर्ताओं को कहा कि इन्होने देश के लिए बहुत काम किया है, लेकिन उन्हें उतनी सम्मानित निगाहों से नहीं देखा जाता है।

उन्होने कहा कि मुझे लगता है कि आरएसएस के लोगों ने बिना किसी अपेक्षा के और चाह से समाज के लिए काम किया। एनडीए ने अमर्त्य सेन को भारत रत्न दिया, जो कि एक ‘गद्दार’ हैं। उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय को लूटने के अलावा देश के लिए क्या किया है? उन्हें केवल इसलिए सम्मानित किया गया क्योंकि वह लेफ्ट विंग को सपोर्ट करते हैं और उन्हें अवार्ड देने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दबाव बनाया था।

’ बता दें कि अमर्त्य सेन को भारत के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से साल 1999 में सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की सरकार ने दिया था।

वामी  ने ट्वीट कर पद्म अवार्ड्स पाने वाले गणमान्य लोगों में से पांच लोगों पर सवाल खड़ा किया था, जिनमें आरएसएस नेता वेद प्रकाश नंदा और केरल आरएसएस प्रचारक चीफ पी परमेश्वर के नाम भी शामिल थे।

...

Featured Videos!