जम्मू-कश्मीर : भाजपा के प्रदेश सचिव और उनके भाई की गोली मारकर हत्या, किश्तवाड़ में लगा कर्फ्यू

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 04:28 AM IST


जम्मू-कश्मीर : भाजपा के प्रदेश सचिव और उनके भाई की गोली मारकर हत्या, किश्तवाड़ में लगा कर्फ्यू

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ क़स्बे में गुरुवार देर रात बीजेपी के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजित परिहार की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
Nov 2, 2018, 10:06 am ISTNationAazad Staff
Gun
  Gun

जम्मू कश्मीर में भाजपा नेता अनिल परिहार और उनके भाई की गोली मार कर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद प्रशासन ने किश्तवाड़ क़स्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने लिए कर्फ़्यू लगा दिया है। बताया जाता है कि पूरे किश्तवाड़ क़स्बे में हालात तनावपूर्ण हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस हादसे को तब अंजाम दिया गया जब भाजपा की राज्य इकाई के सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत किश्तवाड़ में दुकान से लौट रहे थे।  अजान कुछ संदिग्ध लोगों ने उन पर गोली चला दी।

बता जा रहा है कि उन पर करीब से गोलीबारी की गई थी। हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाने के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल किया। इस हत्या के बाद पूरे इलाके में भारी तनाव का  माहौल है। जिसके कारण इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घटना की निंदा करते हुए हैरानी जताई है। वहीं इस हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने शौक जताया है।

...

Featured Videos!