जीत से बस कुछ ही दूरी पर है बीजेपी

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:07 PM IST

जीत से बस कुछ ही दूरी पर है बीजेपी

उत्तर प्रदेश के 16 नगर निगमों, 198 नगरपालिकाओं और 438 नगर पंचायतों में बीजेपी अभी सबसे आगे चल रही है। बीजेपी अगर ये चुनाव जीतती है तो एक बार फिर से साबित हो जाएगा कि देश में बीजेपी पार्टी लोगों की पहली पसंद है।
Dec 1, 2017, 4:23 pm ISTNationAazad Staff
BJP
  BJP

उत्तर प्रदेश नगर निगमों चुनाव में बीजेपी  कांग्रेस, सपा, बसपा, से गीन्ती में सबसे आगे चल रही है। बता दे की इस गीन्ती से बीजेपी अन्य पार्टीयों को  पछाड़ते हुए एक बार फिर से जीत का पर्चम लहराने की कुछ ही दूरी पर है। उत्तर प्रदेश के 16 नगर निगमों, 198 नगरपालिकाओं और 438 नगर पंचायतों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। 198 नगरपालिकाओं में अब तक के रुझानों में बीजेपी 66 सीटों पर आगे चल रही है।

बीजेपी ने 160 में जीत दर्ज की है। इन चुनावों में यूपी के कुल 3.36 करोड़ लोगों ने वोट डाले। वोटिंग तीन फेज में 22, 26 और 29 नवंबर को हुई थी।

इन चुनावों में यूपी के कुल 3.36 करोड़ लोगों ने वोट डाले। वोटिंग तीन फेज में 22, 26 और 29 नवंबर को हुई। तीनों फेज में कुल 53% वोटिंग हुई थी। पहले फेज में 52.59%, दूसरे में 49.3 फीसदी वोटिंग हुई थी। तीसरे फेज में 58.65% वोट डाले गए।

...

Featured Videos!