Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 05:35 PM IST
कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनावी घमासान के बीच राजस्थान के कोटा में जनसभा को संबोधित करने के दैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर निधाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को चार गांधी इंदिरा, राजीव, सोनिया और राहुल दिए और भाजपा ने तीन मोदी दिए। नीरव मोदी, ललित मोदी और एक अंबानियों की गोद में बैठे नरेंद्र मोदी। ज्ञात हो कि इससे पहले शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा था कि तीन मोदी में से दो मोदी भाग गए, एक तैयारी में है।
रैली में सिद्धू ने राफेल विमान का मुद्दा उठाया और पूछा कि 500 करोड़ का प्लेन 1600 करोड़ में? 1100 करोड़ किसकी जेब में डाला, अंदर की बात किसके लिए थी? चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है। सिंद्धू यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मुझे प्रधानमंत्री से ऐतराज नहीं, उनके झूठ बोलने से नफरत है। 2014 की मोदी लहर आम आदमी के लिए कहर बन गई और गरीब के लिए जहर। नवजोत सिंह सिद्धू ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने राजस्थान को सबसे पिछड़े इलाके का खिताब दिला दिया है।
नोटबंदी को लेकर उन्होने कहा कि 'शाह' अहमदाबाद के एक बैंक के डॉयरेक्टर है। नोटबंदी के दौरान पांच दिन में 735 करोड़ रुपए जमा हुए। यूपीए सरकार में 2 लाख करोड़ रुपए के एनपीए थे। भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन गई है। अंबानी और अडानी परिवार को सस्ते दामों पर जमीनें दी गई।
...