Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 10:24 PM IST
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार अपने सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के राजगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेम कुमार धूमल को पार्टी का उम्मीदवार घोषणा कर दिया है। बता दें कि भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार धूमल पहले भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे चुके हैं। इसके साथ ही वे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बीजेपी की कमान भी संभाल चुके हैं।
हालांकि इससे पहले कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी पार्टी से वीरभद्र सिंह को सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया है। भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार धूमल पहले भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बीजेपी की कमान भी संभाल चुके हैं।
...