कुलदीप बिश्नोई को झटका १५० करोड़ रुपए का ‘बेनामी’ होटल जब्त

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 02:11 PM IST

कुलदीप बिश्नोई को झटका १५० करोड़ रुपए का ‘बेनामी’ होटल जब्त

आयकर विभाग ने कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई की करोड़ो रुपए की सम्पत्ति को जबत कर लिया है।
Aug 27, 2019, 12:52 pm ISTNationAazad Staff
Income Tax
  Income Tax

आयकर विभाग ने हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई पर शिकंजा कसा है। विभाग ने उनके गुड़गांव स्थित १५० करोड़ रुपए का एक होटल ‘बेनामी’ सम्पत्ति के तौर पर जब्त कर लिया है। सूत्रों की माने तो विभाग की दिल्ली बेनामी निषेध इकाई ने होटल सम्पत्ति को जब्त करने के आदेश जारी किए थे।

गौरतलब है कि जुलाई माह में आयकर विभाग द्वारा कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार के खिलाफ छापेमारी के बाद २०० करोड़ रुपये से अधिक की गुप्त विदेशी संपत्ति का पता चला था। बहरहाल आयकर विभाग द्वारा जब्त की गई संपत्ति का स्वामित्व ब्राइट स्टार होटल प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है, जिसमें ३४% शेयर ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड के हैं। यह कंपनी संयुक्त अरब अमीरात से संचालित होती है। आयकर विभाग ने यह कार्रवाई जुलाई २०१९ में कंपनी से जुड़ी जांच में सबूत के आधार पर की है। इस जांच में आयकर विभाग को कई ऐसे सबूत हाथ लगे जिसके बाद आयकर विभाग कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई पर शिकंजा कसा है।

विभाग ने हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में बिश्नोई से जुड़े १३ परिसरों की २३ जुलाई को तलाशी ली थी। सी.बी.डी.टी ने देर रात जारी एक बयान में कहा कि यह समूह उन लोगों द्वारा नियंत्रित है, जिनकी दशकों से पड़ोसी राज्य में महत्वपूर्ण राजनीतिक उपस्थिति रही है और दशकों से जिम्मेदार राजनीतिक पदों पर काबिज रहकर भारी मात्रा में धन अर्जित किया है।

...

Featured Videos!