प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे बिम्सटेक देश के नेता

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 11:14 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे बिम्सटेक देश के नेता

लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ समाहरोह में इस बार बिम्सटेक के नेताओं के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। वहीं २०१४ में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सार्क देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था।
May 28, 2019, 2:06 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद दिल्ली में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार का शपथ ग्रहण समारोह पहले से भी भव्य होने वाला है। शपथ ग्रहण समारोह ३० मई को होगा। शपथ ग्रहण समारोह में (बिम्सटेक) BIMSTEC देश के नेता शामिल होंगे।

बिम्सटेक के सदस्य देशों में भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं। इस समारोह में शामिल होने के लिए शंघाई सहयोग संगठन के अध्यक्ष और किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति सोरोनबाय जेनेबकोव और मॉरीशस के प्रधानमंत्री को भी न्योता दिया गया है।

पिछली बार सार्क के नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था। जिसमें पाकिस्तान भी शामिल था। हालांकि इस बार पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ३० मई को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। मंत्रिपरिषद के कई सदस्य भी पीएम मोदी के साथ शपथ ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण की जानकारी दी गई थी।

...

Featured Videos!