बिहार : औरंगाबाद में भड़की हिंसा दर्जन भर दुकानें हुई आग के हवाले

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 11:13 AM IST


बिहार : औरंगाबाद में भड़की हिंसा दर्जन भर दुकानें हुई आग के हवाले

शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
Mar 27, 2018, 1:35 pm ISTNationAazad Staff
violence
  violence

बिहार के औरंगाबाद में रविवार को रामनवमी के दिन निकाले गए जूलूस के कारण भडकी हिंसा ने थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। प्रशासन ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है।
खबर के अनुसार प्रमुख चौक-चौराहों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान तैनात किए गए हैं। हालांकि  स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

शहर में हिंसा भड़काने के मामले में अब तक 50 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उपद्रवियों ने पुरानी जीटी रोड, महाराजगंज रोड, टिकरी मोहल्ला, सराय रोड, गंज मोहल्ला, सिन्हा सोशल क्लब, कर्मा मोड़ के पास माहौल को बिगाडऩे की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने इन्हें खदेड़कर  स्थिति पर नियंत्रण कर लिया।

बता दें कि रविवार को रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाला गया था। जिसके दौरान बाइक जुलूस पर एक गुट द्वारा की गई पत्थरबाजी में दर्जनभर लोगों के घायल होने के बाद दूसरे गुट के लोगों का आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने सदर अस्पताल के मेन गेट पर स्थित लगभग 10 दुकानों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान दो वयक्ति की मौत हो गई वही कई लोग घायल भी हो गए। बहरहाल बाद में फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और दुकानों में लगी आग पर काबू पाया गया।

...

Featured Videos!