Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:52 PM IST
बिहार सरकार राज्य के किसानों के लिए एक नई योजना की शुरुआत करने जा रही है जिसे 'बिहार राज्य फसल सहायता योजना' के नाम से शूरु किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर हुई इस खास कैबिनेट की बैठक में इस योजना समेत 39 मुद्दों पर मुहर लगाई गई है।
हालांकि इस योजना के लागू होने के बाद से पहले से चल रही सभी बीमा योजना बंद हो जायेगी या उनकी जगह यह नयी योजना ले लेगी। इस योजना की शुरुआत इसी साल जुलाई से की जा सकती है। बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को किसी तरह का प्रिमियम और निबंधन शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस योजना का लाभ रैयत या गैर-रैयत दोनों तरह के किसान उठा सकते हैं। लाभ लेने के लिए रैयत किसानों को अपनी जमीन का कागज प्रस्तुत करना होगा। जबकि, गैर-रैयत किसानों को एक स्व-घोषणा पत्र देना होगा, जो किसान सलाहकार या वार्ड सदस्य से अनुमोदित होगा।
...