Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:24 AM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर सरकार दूसरी बार मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी समाजिक कुरितियों को खत्म करने को लेकर पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य बिंदू राजधानी पटना को बनाया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल विवाह और दहेज के खिलाफ पहले से ही काननू हैं, लेकिन ये कुरीतियां रुकने के बजाए और फैलती जा रही हैं. इसलिए हम महात्मा गांधी के जन्म दिवस दो अक्टूबर से निरंतर अभियान चला रहे हैं और यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ यह लड़ाई जारी रहेगी। मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा कि इस मानव श्रृंखला से लोगों में उत्साह का संचार हुआ है
बिहार के विभिन्न जिलों में लोगों ने बाल विवाह औप दहेज प्रथा के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाने में अपना योगदान दिया । इस श्रृंखला में 15 लाख से भी अधिक लोग पटना में शामिल हुए।
...