अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को प्रमोशन में आरक्षण देगी बिहार सरकार

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 12:58 PM IST

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को प्रमोशन में आरक्षण देगी बिहार सरकार

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के सरकार कर्मचारियों को बिहार सरकार देगी तोहफा
Jul 23, 2018, 2:51 pm ISTNationAazad Staff
Nitish kumar
  Nitish kumar

बिहार के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के सरकारी कर्मचारियों को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। बिहार सरकार ने अपनी सेवाओं में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों पदोन्नति में आरक्षण की सुविधा देने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार सरकार का यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है।

17 मई 2018 और 5 जून 2018 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने प्रोन्‍नति में आरक्षण को ले नए दिशानिर्देश जारी किए। इसके बाद बिहार सरकार ने एक कमेटी बनाई, जिसकी सिफारिशों के आधार पर यह फैसला लिया। बिहार सरकार ने प्रोन्नति के नौ दिशानिर्देश जारी किए हैं।

गौरतलब है इस मामले में  केंद्री मंत्री रामविलास पासवान ने कहा था कि अगर इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलती तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अध्यादेश लाएगी। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ के फैसला तक रोक हटा दी।

...

Featured Videos!