Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 05:33 AM IST
त्यौहार से पहले बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सितंबर महीने का वेतन उन्हें दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले ही मिलने जा रहा है. वित्त विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है जिसमें ये स्पष्ट कहा गया है कि दुर्गा पूजा को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों को राहत दी जा रही है। जानकारी के अनुसार लगभग ८ लाख कर्मचारियों (5 Lakh Staff) को इस फैसले का सीधा लाभ मिलेगा।
२५ सितंबर को मिलेगा वेतन
वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जो आदेश जारी किया है उसमें कहा गया है कि दुर्गा पूजा को देखते हुए राज्य सरकार के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सितंबर महीने के वेतन का भुगतान २५ सितंबर से करने का निर्णय लिया गया है।
प्रधान सचिव ने पत्रांक संख्या एम ४- ४०/२००६ ७६०९ के तहत जो आदेश जारी किया है उसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि वेतन २५ सितंबर से ही रिलीज किया जाना है, अत: अभी से ही वेतन भुगतान की पूरी तैयारी कर ली जाए।
...