गुजरात में यूपी और बिहार के लोगों पर हमले को लेकर नीतीश ने सीएम विजय रुपाणी से की बात, कहा मामले की हो कड़ी कारवाई

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:47 PM IST

गुजरात में यूपी और बिहार के लोगों पर हमले को लेकर नीतीश ने सीएम विजय रुपाणी से की बात, कहा मामले की हो कड़ी कारवाई

गुजरात में एक 14 माह की बच्ची से बलात्कार के बाद वहा के कुछ स्थानीय नागरिक यूपी और बिहार के रहने वाले लोगों को भगा रहे हैं। अब तक इस मामले में करीब 300 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Oct 8, 2018, 4:04 pm ISTNationAazad Staff
Nitish kumar
  Nitish kumar

गुजरात में 14 माह की बच्ची से बलात्कार के बाद गैर गुजरातियों को निशाना बनाया जा रहा है जिसमें यूपी और बिहार के रहने वाले लोगों को गुजरात से निकाला जा रहा है। अब तक इस मामले में पुलिस ने 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नीतीश ने कहा है कि जिन्होंने अपराध किया है उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए लेकिन इसके लिए बाकी लोगों को दोषी नहीं ठहराना चाहिए। नीतीश कुमार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से उनकी इस मामले में बात हुई है। हम लगातार सामंजस्य बनाए हुए हैं।

वहीं इस मामले में गैर गुजरातियों पर कथित तौर पर हमला किए जाने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोला है।  तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि सुना है भाजपाई गुजराती लोग नरेंद्र मोदी-अमित शाह जैसे गुजरातियो की मदद से विदेश भागे नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, नितिन संदेसरा, कोठारी जैसे गुजराती ठगों द्वारा लूटा हुआ लाखों करोड़ रुपया मेहनतशील बिहारियों से मारपीट कर वसूलना चाहते हैं। भाईयों, बापू और सरदार पटेल की तो शर्म कर लेते।

इस मामले में गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा है कि पिछले 4-5 दिनों में यूपी और बिहार के लोगों पर हमले हुए हैं। हमने इन हमलों में शामिल लोगों को हिरासत में लिया है और आगे कार्रवाई करेंगे।

और ये भी पढ़े : अहमदाबाद: बच्ची से रेप के बाद यूपी-बिहार के लोगों को बनाया जा रहा निशाना, अब तक 342 गिरफ्तार

गौरतलब है कि गुजरात के साबरकांठा के हिम्मतनगर में 28 सितंबर को बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। जिसमें बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से ही बिहार और यूपी के लोगों को राज्य से बाहर निकालने के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं।

...

Featured Videos!