Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:13 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की जरूरत है और हम ये मांग लगातार करते रहेंगे। उन्होने कहा है कि बिहार के सभी दलों ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन किया है।
वहीं सोमवार को हुए प्रेस कांफ्रेंस में उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होने प्रेस कांफ्रेंस में संवादाताओं से बात करते हुए कहा कि ये सम्मेलन मुख्यमंत्री का है और वह अलग से इस विषय पर बात करेंगे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी जदयू ने राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग उठाई थी. पार्टी ने कहा था कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बिहार को विशेष दर्जा देने से इनकार करना ‘अन्याय’ के बराबर है। बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार 2015 विधानसभा चुनाव में मिली जीत के आधार पर जदयू को अधिक से अधिक सीट देने की मांग करते रहे हैं।
...