Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:30 PM IST
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के नतीजे 20 मई से 25 मई के बीच जारी किए जाएंगे। इसकी जानकारी बीएसईबी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) राजीव दुबे ने पुष्टि की है। बता दें कि बोर्ड पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा उसके बाद मैट्रिक के नतीजे जारी किए जाएंगे।
इससे पहले कहा जा रहा था कि बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट 14 मई को जारी किया जा सकता है। रिजल्ट्स में किसी तरह की त्रुटि ना रहे इसके लिए दोबारा स्कैनिंग का काम शुरू हुआ है। सबसे पहले ओएमआर और अवॉर्ड शीट को अलग किया गया। रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा results.gov.in पर जाकर भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 21 फरवरी से 29 फरवरी, 2018 के बीच किया गया था। इस परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पूरे राज्य में कुल 1,426 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा केन्दों पर लगभग 17.70 लाख छात्र परीक्षा दिए।
...