बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड किए जारी

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 03:26 AM IST


बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड किए जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट (https://bsebregistration.com/exam) पर जारी कर दिया है।
Jan 23, 2019, 12:51 pm ISTNationAazad Staff
Bihar Board
  Bihar Board

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट - https://bsebregistraion.com/exam/ पर अपलोड किए जा चुके हैं। इन एडमिट कार्ड्स को शिक्षण संस्थानों के प्रधान यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद संस्थान के प्रधान अपने हस्‍ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने संस्थान के परीक्षार्थियों को समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसलिए जरूरी है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड हस्ताक्षर और मुहर के साथ प्राप्त करें। परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों के पास एडमिट कार्ड  होना अनिवार्य है अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये हेल्पलाइन नंबर 0612-2232249  तथा 0612-2227587 हैं। यहां बता दें कि सेंट-अप परीक्षा में असफल या अनुपस्थित परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं।

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश -

परीक्षा केंद्र में जूता मोजा पहनकर आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षार्थी घड़ी, कैलकुलेटर व अन्य एलेट्रोनिक चिजे परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकते।
परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में केवल पेन और प्रवेश पत्र ले जाने की इजाज़त दी गई है।

...

Featured Videos!