प्रद्युम्न मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सीनियर छात्र ने रेता था गला

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:41 PM IST


प्रद्युम्न मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सीनियर छात्र ने रेता था गला

प्रद्युम्न को बहला कर आरोपी छात्र ले गया था बाथरुम में।
Nov 13, 2017, 12:21 pm ISTNationAazad Staff
Pradyumna Murder case
  Pradyumna Murder case

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 6 साल के प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या में एक नया खुलासा शामने आया है। सीबीआई की शुरुआती जांच रिपोर्ट में एक सीनियर छात्र ने (कक्षा 11) एग्जाम और पीटीएम की तारीख को टलवाने के लिए प्रद्युम्न का गला रेतकर हत्या कर दी थी। जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्र उसे बहला-फुसलाकर बाथरूम लेकर गया था, जिसके बाद उस आरोपी छात्र ने मासुम प्रद्युम्न की हत्या कर दी।

सीबीआई की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि प्रद्युम्न और आरोपी एक दूसरे को जानते थे। वो दोनों प्यानो क्लास साथ में जाते थे। जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई थी।  प्रद्युम्न पिछले दो साल से  प्यानो क्लास में जा रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी छात्र ने जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड को बताया कि आठ सितंबर की सुबह स्कूल पहुंचने के बाद उसने अपना बैग क्लास में रखा और सोहना मार्केट से खरीदा हुआ चाकू लेकर ग्राउंड फ्लोर पर आ गया।

प्रद्युम्न को बहलाकर कर आरोपी छात्र बाथरुम ले गया जिसके बाद गला रेतने के बाद प्रद्युम्न ने खून की उल्टी की और चाकू पर गिर गया, जिसकी वजह से दूसरा घाव हुआ, जो बहुत गहरा था।

बहरहाल इस मिस्ट्री में अभी भी कई खुलासे सामने आने बाकी है। गौरतलब है कि इस केस में आरोपी ड्राईवर ने भी प्रद्युम्न की हत्या करने की बात कहीं थी।

...

Featured Videos!