सीबीएसई : 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में हुआ बदलाव

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 04:25 PM IST

सीबीएसई : 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में हुआ बदलाव

सीबीएसई ने वोकेशनल विषयों की परीक्षा फरवरी के आखिर में कराने का फैसला किया है। बता दें कि बोर्ड की तरफ से छात्रों को 12वीं में 40 एवं 10वीं में 15 वोकेशनल विषयों का विकल्प उपलब्ध कराया जाता है।
Sep 27, 2018, 12:41 pm ISTNationAazad Staff
CBSE
  CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अगले साल (2019) में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव किया है। बोर्ड अब यह परीक्षा 2 चरणों में आयोजित करेगा।

अगले साल से फरवरी महीने में वोकेशनल विषयों की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जबकि अकादमिक विषयों की परीक्षा पहले की ही तरह मार्च में बाहरी सेंटर पर आयोजित कराई जाएगी। वोकेशनल से संबंधित 12th के 40 और 10th के 15 विषयों की परीक्षाएं फरवरी के बीच माह से शुरू कर दी जाएंगी। वहीं ये भी उम्मीद लगाई जा रही है कि इन बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह तक  जारी कर दिया जाएगा।

छात्र वेबसाइट पर मार्किंग स्कीम को देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही अधिसूचित कर दिया जाएगा। 10वीं कक्षा के जिन विषयों के लिए मार्किंग स्कीम को अधिसूचित किया गया है, उनमें गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी (संचार) एवं अंग्रेजी (भाषा एवं साहित्य) शामिल हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद वोकेशनल विषयों के लिए बोर्ड परीक्षा फरवरी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।  बता दें कि सीबीएसई के जिन विषयों की परीक्षा फरवरी व मार्च में होगी, उनके संबंध में अगले सप्ताह जानकारी जारी कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि परीक्षा तिथियों में ऐसे बदलाव की सिफारिश अप्रैल में बनी हाई पावर कमेटी ने भी की थी।  

...

Featured Videos!