विधानसभा की सुरक्षा में भारी चूक, तेजप्रताप यादव का निजी गार्ड बिना पास घुसा अंदर

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 12:59 PM IST

विधानसभा की सुरक्षा में भारी चूक, तेजप्रताप यादव का निजी गार्ड बिना पास घुसा अंदर

विधानमंडल परिसर में भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बावजूद तेजप्रताप के सुरक्षा करमी विधानमंडल परिसर में बिना अनुमती के अंदर आ गए जिसे लेकर जांच के आदेश दिए गए है।
Feb 14, 2019, 9:46 am ISTNationAazad Staff
Tejpratap Yadav
  Tejpratap Yadav

राजद विधायक और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के निजी अंगरक्षकों का एक दल बिना अनुमति के बुधवार को बिहार विधानसभा परिसर बिना अमुमती के अंतर आ गया।  जिसके बाद सूबे के पुलिस महानिदेशक ने परिसर की सुरक्षा में चूक की घटना के जांच के आदेश दिए। हालांकि इस मामले को लेकर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप ने हालांकि खुद का बचाव करते हुए कहा कि अगर मैं अपनी सुरक्षा का ध्यान नहीं रखता तो मुझे कौन सुरक्षा प्रदान करेगा।

तेजप्रताप के निजी अंगरक्षक सफारी सूट पहने बिहार विधानसभा परिसर के भीतर घूमते मिले। अंगरक्षकों से जब पत्रकारों ने पूछा कि बिना अनमुति के कैसे परिसर में प्रवेश किया तो अंगरक्षकों ने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और एक वाहन पर सवार होकर परिसर से चले गए।

सुरक्षाकर्मियों ने बिहार विधानसभा परिसर की सुरक्षा का उल्लंघन नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि ये लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं गए थे। तेजप्रताप से जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा की सुरक्षा जांच करने के लिए ऐसा किया। सरकार टेस्ट में फेल हो गई। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं तेजप्रताप की मां राबड़ी देवी ने कहा कि यह सरकार की चूक है।

...

Featured Videos!