राम रहीम मामले में बड़ा खुलासा

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 11:49 AM IST

राम रहीम मामले में बड़ा खुलासा

हनीप्रीत ने हिंसा भड़काने के लिए दिए थे १.२५ करोड़ रुपये
Oct 6, 2017, 9:17 pm ISTNationAazad Staff
Honeypreet
  Honeypreet

जेल में सजा काट रहा बलात्कारी बाबा राम रहीम मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत का चौकाने वाला सच सामने आया है। ६ दिन की पुलिस रिमांड में हनीप्रीत को लिए जाने के बाद ये बात सामने आई है कि हनीप्रीत ने हिंसा भड़काने के लिए १.२५ करोड़ रुपये दिए थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंचकूला 'नाम चर्चा घर' के इंचार्ज चमकौर सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है।१७ अगस्त को डेरे में हिंसा भड़काने के लिए पैसे दिए थे और इसके लिए मीटिंग भी की गई थी।

पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा की ४५ सदस्यीय मैनेजमेंट कमिटी को नोटिस भेजा है। पुलिस को इन ४५ लोगों पर शक है कि इन लोगों की हिंसा भड़काने में अहम भूमिका हो सकती है।

गौरतलब है कि पंचकूला में २५ अगस्त को जो हिंसा भड़काई गई थी उस में ३५ से अधिक लोगों की जान चली गई थी। इस हिंसा के दौरान १०० से ज्यादा गाड़ियों को आग लगा दिया गया था। वहीं डेरा समर्थकों ने मीडियाकर्मियों पर भी हमले किए थे। शहर में हिंसा भड़कने के बाद धारा १४४ लागू कर दिया गया था।

...

Featured Videos!