मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर बड़ा हादसा

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 11:42 AM IST


मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर बड़ा हादसा

भगदड़ में 3 की मौत अब तक 30 से ज्यादा लोग घायल
Sep 29, 2017, 12:07 pm ISTNationAazad Staff
Elphinstone Railway Bridge
  Elphinstone Railway Bridge

मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे पर फुट ओवर  ब्रिज के टूटने से  मची भगदड़। इस भगदड़ में 24 लोगों की मौत हो गई है वहीं 30 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहें है। एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर राहत दल पहुंच चुकी है और लोगों को बचाने के कार्य में लग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक 10.45 मिनट पर ब्रिज टूटा जिसके कारण लोगों में अफरा तफरी मच गई।अपनी जान बचाने के लिए कुछ लोग रेलिंग पर चढ़ गए और कुछ लोग ब्रिज के दूसरे किनारे की ओर रेलिंग पर लटक गए। मुम्बई में  बारिश के कारण ज्यादा तर लोग ब्रिज के निचे आकर खड़े थे। अचानक ये हादसा होने के बाद लोगों में हड़कम्प मच गया। घायलों को KIM अस्पताल में ले जाया जा रहा है। जहां अब तक 24 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

आपको बता दे कि आम दिनों में एलफिंस्टन में लोगों की काफी भिड़ होती है। ब्रिज से हर मिनट 200 से 250 लोग गुजरते हैं। हालांकि इस मामले में पहले से ही प्रशासन को बोला गया था कि यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है लेकिन प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया।

हादसे के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उच्च स्तरीय जांच का ऐलान किया है। वेस्टर्न रेलवे के चीफ सेफ्टी ऑफिसर इस हादसे की वजहों की जांच करेंगे। वहीं इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी जांच की बात कही है। सीएम फड़नवीस ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा,उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

 

...

Featured Videos!