Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 05:51 PM IST
भूटान के राष्ट्रपति स्वर्ग टोटगे आज दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच रक्षा, प्रतिरक्षा और रणनीतिक सहयोग बढ़ाए जाने की विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान के राष्ट्रपति स्वर्ग टोटगे के बीच डोकलाम त्रिकोण मामले पर भी चर्चा होगी जहां जहां भारत और चीन की सेना ने बीते साल 73 दिनों तक आमने सामने रही है।
इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को भूटान के प्रधान मंत्री से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार के मुताबिक दोनों देशों ने राजनीतिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के बारे में विचार विमर्श किया।इसके साथ ही उन्होने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों की मजबूती पर भी जोर दिए जाने की बात कहीं। गौरतलब है कि भूटान के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भारत पहुचे है।
...