Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:47 PM IST
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में छात्रा से छेड़खानी के विरोध में दो दिनों के धरना-प्रदर्शन के बाद शनिवार देर रात छात्र-छात्राएं उग्र हो गए। हालात बिगड़ता देख यूनिवर्सिटी को २ अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। शनिवार रात करीब १० बजे वे कुलपति जीसी त्रिपाठी के आवास के पास आकर प्रदर्शन करने लगे। उन्हें वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया गया। गुस्साए छात्र-छात्राओं ने पथराव शुरू कर दिया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस घटना में कई छात्र-छात्राएं और यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड्स घायल हो गए हैं। आरोप है कि देर रात बीएचयू हॉस्टल से पेट्रोल बम भी फेंके गए।
...