BHU में उपद्रव: १२०० स्टूडेंट्स पर FIR, सीओ सहित तीन अफसर सस्पेंड

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:31 PM IST

BHU में उपद्रव: १२०० स्टूडेंट्स पर FIR, सीओ सहित तीन अफसर सस्पेंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर और ADG से रिपोर्ट मांगी है। एहतियातन ५ अक्टूबर २०१८ तक बीएचयू को बंद कर दिया गया है. यानी बीएचयू अब ६ अक्टूबर को खुलेंगे।
Sep 25, 2017, 1:15 pm ISTNationAazad Staff
BHU में उपद्रव: १२०० स्टूडेंट्स पर FIR, सीओ सहित तीन अफसर सस्पेंड
  BHU में उपद्रव: १२०० स्टूडेंट्स पर FIR, सीओ सहित तीन अफसर सस्पेंड

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में की छात्रा से छेड़खानी के बाद स्टूडेंट्स के उपद्रव की घटना मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है। शासन के आदेश पर वाराणसी के लंका इलाके के लंका थाने के इंचार्ज (SO), भेलूपुर के सीओ और एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट (ACM) को हटा दिया गया है। इसके अलावा बीएचयू में हिंसक वारदात और शांति भंग के आरोपों में १२०० अज्ञात छात्र-छात्राओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर और ADG से रिपोर्ट मांगी है। एहतियातन ५ अक्टूबर २०१७ तक बीएचयू को बंद कर दिया गया है। यानी बीएचयू अब ६ अक्टूबर को खुलेंगे।

...

Featured Videos!