बीएचयू की घटना एक बड़ी साजिश – योगी आदित्यनाथ

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:50 PM IST

बीएचयू की घटना एक बड़ी साजिश – योगी आदित्यनाथ

योगी ने बीएचयू मामले में बीएचयू कुलपतियों को छात्राओं से बात करने की दी सलाह।
Sep 28, 2017, 10:33 am ISTNationAazad Staff
Yogi
  Yogi

बीएचयू में छात्राओं के साथ हुए छेड-छाड़ मामले में छात्राओं के प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा छात्राओं पर लाठी चार्ज का मामला बढ़ता ही चला जा रहा है। अब तक इस मामले में कई अधिकारियों को स्पैंड कर दिया गया है।

वहीं प्रोफेसर ओमकरार नाथ ने भी बुधवार को बीएचयू परिसर से इस्तिफा दे दिया है। इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को एक साजिश बताया है। सीएम ने कहा कि घटना की जांच में असामाजिक तत्व की भूमिका सामने आई है। योगी ने मामले को सम्वेदनशील बताया है। योगी ने कहा कि प्रोक्टोरियल टीम ने अपना काम सही से नहीं किया।

योगी ने बीएचयी विश्वविद्यालय के कुलपतियों, शिक्षकों और अधिकारियों को विद्यार्थियों से संवाद करने की सलाह दी है। बता दें कि पिछले हफ्ते बीएचयू की छात्रा के साथ परिसर में छेड़-छाड का मामला सामने आया था। जिसके बाद छात्राओं ने न्याय के लिए बीएचयू में प्रदर्शन कर इसका विरोध जताया था।

...

Featured Videos!