Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 04:19 AM IST
एसएसी-एसटी क़ानून को कथित तौर पर कमज़ोर करने के ख़िलाफ़ दलित समाज ने दो अप्रैल को भारत बंद बुलाया था। इस बंद के दौरान काफ़ी हिंसा हुई थी। हिंसा में कई लोगों की जान चली गई थी जबकि कई लोग घायल भी हुए थे। बहरहाल भीम आर्मी एक बार फिर से आज सड़क पर उतर गई है और दलित के लिए प्रदर्शन करेगी।
भीम आर्मी इस कारण कर रहीं है आज प्रदर्शन-
भीम आर्मी दिल्ली के संसद मार्ग पर प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में देश भर से दलितों के आने की सम्भावना जताई जा रही है। भीम आर्मी संगठन की मांग है कि भारत बंद के दौरान गिरफ्तार किए गए दलितों को छोड़ा जाए। इसके साथ ही उनपर लगा मुकदमा भी हटाया जाए। भीम आर्मी संगठन की मांग है कि भीम आर्मी संगठन के संस्थापक चंद्रशेखर को जेल से रिहा किया जाए। बता दें, चंद्रशेखर को एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत गिरफ्तार कर जेल में रखा गया है।
बता दें कि आज परशुराम जयंती भी है और इस मौके पर आज देशभर में कई जगह रैली भी निकाली जाएगी। ये आशंका जताई जा रही है कि रैली और प्रदर्शन एक ही दिन होने से कहीं एक बार फिर से राज्य में हिस्सा ना भड़क जाए गौरतलब है कि मार्च में राम नवमी की रैली निकाली गई थी इस रैली ने कई जगह हिंसा का रुप भी ले लिया था। इसके साथ ही ठिक एक हफ्ते बाद ही दलित समुदाय ने SC/ST एक्ट में किए गए फेर बदल के खिलाफ भारत बंद किया था।
...