Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 04:13 AM IST
देश भर में इन दिनों दलितों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। कभी आरक्षण के मुद्दे को लेकर तो कभी बाबा साहेब भीमराव अम्बेटकर को लेकर। आरक्षण व दलित समाज से जूड़े कानूनों में किए गए फेर बदल के बाद देश भर में प्रदर्शन किए गए । बहरहाल इस बार दलितों को लेकर एक नई पहल की शुरुआत यूपी में देखने को मिल रही है।
यूपी के सहारनपुर में 'भीम आर्मी संगठन ने एक पाठशाला' शुरू की है जिसे 'भीम आर्मी पाठशाला नाम दिया गया है। इन पाठशालाओं में दलित बच्चों को न सिर्फ फ्री में शिक्षा दी जाएगी बल्कि उन्हें दलितों के संघर्ष और इतिहास के बारे में भी बताया जाएगा।
भीम आर्मी ने इस तरह की पाठशाला उन बच्चों के लिए शुरु की है जो शिक्षा से वंचित है एवं शिक्षा का खर्च नहीं उठा ससकते है। इस पाठशाला में दलित बच्चों को उनके इतिहास से जोड़ने के लिए और फ्री में शिक्षा देने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में इस तरह की लगभग 1000 पाठशालाएं खोली जाएंगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पाठशाला को शुरु करने का निर्णय 21 जुलाई 2015 को लिया गया था, लेकिन कुछ कारणों से यह संभव नहीं हो पाया। बहरहाल अब इस पाठशाला की शुरुआत हो चुकी है और इनका मकसद बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।
...