Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 07:26 AM IST
SC/ ST एक्ट में किए गए फेर बदल को लेकर दलित समाज ने दो अप्रैल को भारत बंद का ऐलान किया था। आज आरंक्षण के विरोधीयों ने भारत बंद का आह्वान किया है। नौकरियों और शिक्षा में जाति आधारित आरक्षण के विरोध में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। कई राज्यों में चक्का जाम कर दिया गया है। कई ट्रेनों को भी रोक दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को केरल में दलित सामज ने केरल बंद का आवाहन किया था। बहरहाल सुरक्षा के लिहाज से कई राज्यों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर जाति के आधार पर आरक्षण के खिलाफ ओबीसी और जनरल वर्ग के कई संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है। सोशल मीडिया पर इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाट्सएप पर इस मैसेज को खूब शेयर किया जा रहा है और लोगों से भारत बंद का समर्थन करने की अपील की जा रही है।
गौरतलब है कि दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद बुलाया था। दलितों के इस प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया था। इस प्रदर्शन में 10 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। पिछली बार की तरह इस बार कोई बड़ी घटना ना हो इसलिए केंद्र सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने और हिंसा रोकने के लिए सभी राज्यों के लिए परामर्श जारी किया है।
...