Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:24 AM IST
एससी/एसटी एक्ट में हुए फेरबदल के कारण आज देश भर में दलित संगठनों द्वारा भारत बंद का असर हिसंक रुप लेता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की है। इस हिंसा में कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने जमकर काफी उत्पात मचाया है। वहीं मध्य प्रदेश की बात करे तो मुरैना में प्रदर्शनकारियों के साथ हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि ग्वालियर में दो लोगों के मरने की खबर है।
दलित संगठनों द्वारा भारत बंद का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। राजस्थान के बाड़मेर और मध्य प्रदेश के भिंड में दो गुटों में हुई झड़प में करीब 30 लोग जख्मी हुए हैं।
पंजाब, बिहार, और ओडिशा में भी बंद का व्यापक असर है। यहां प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ रेल रोका है बल्कि सड़क जाम कर परिवहन व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाया है। मेरठ में पुलिस चौकी में आग लगा दी गई है। इसके अलावा देश भर के कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है।
पुलिस इस तरह के हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और 50 राउंड हवाई फायरिंग भी की। हालांकि हिंसा अ्ब भी जारी है।
...