Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:45 AM IST
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एससी-एसटी एक्ट के फैसले के खिलाफ आज कई दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। भारत बंद को कई राजनीतिक पार्टियों और कई संगठनों ने समर्थन भी दिया है। इसका सबसे ज्यादा असर बिहार, पंजाब और उड़िसा में देखन को मिल रहा है। इसके मद्देनजर कई राज्यों में एहतियातन सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।
दलित और आदिवासी की मांग
दलित और आदिवासी संगठनों ने देशभर में 2 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया है।संगठनों की मांग है कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में संशोधन को वापस लेकर एक्ट को पहले की तरह लागू किया जाए।
केंद्र सरकार आज करेंगी याचिका दायर
इधर, केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को पुनर्विचार याचिका दायर करेगी। एससी-एसटी के कथित उत्पीड़न को लेकर तुरंत होने वाली गिरफ्तारी और मामले दर्ज किए जाने को प्रतिबंधित करने के शीर्ष न्यायालय के आदेश को चुनौती देगी।दरअसल, इस कानून का लक्ष्य हाशिये पर मौजूद तबके की हिफाजत करना है।