Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:18 AM IST
एससी/एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के बदलाव के फैसले के विरोध में 2 अप्रैल (सोमवार) को दलित संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया जिसके चलते कई कई राज्यों में प्रदर्शन ने हिंसक रुप ले लिया। प्रदर्शनों के दौरान 10 राज्य जल उठे और पूरे देश से 10 लोगों की मौत हो गई। आंदोलनकारियों ने जगह जगह पर बड़ी संख्या में वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हालात बेकाबू होता देख मध्यप्रदेश के कई इलाको में जैसे कि ग्वालियर, मुरैना और भिंड के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वही राजस्थान के सवाईमाधोपुर गंगापुर सिटी में भी हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया है।साथ ही सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एहतियात बरतते हुए आज कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बता दे कि केंद्र सरकार ने यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और बिहार से हिंसा पर रिपोर्ट मांगी है और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाने और कानून- व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है।
आज केंद्र सरकार के वकील एटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल सुप्रीम कोर्ट से SC/ST एक्ट मामले पर जल्द सुनवाई की मांग कर सकते हैं। गौरतलब है कि सोमवार को केंद्र ने पुनर्विचार याचिका दाखिल कर ये मांग की थी कि कोर्ट हाल ही में दिए फैसले से पहले की स्थिति बहाल करे।
...