Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 01:45 AM IST
पंजाब में बिखर रही आम आदमी पार्टी (आप) की कमान को संभालने के लिए आप प्रमुख अरविंद केजरीवल ने संगरूर से पार्टी के सांसद भगवंत मान को एक बार फिर राज्य पार्टी की कमान सौंपी है। इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात का ऐलान किया कि पार्टी की कोर कमेटी की बैठक ने मान को प्रधान बनाने का फैसला किया।
भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया और कहा कि पंजाब की बेहतरी के लिए काम करेंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल की ओर से अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा ड्रग्स मामले में माफी मांगने पर हुए विवाद के बाद पार्टी संयोजक के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि पार्टी ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था। वहीं पिछले हफ्ते पार्टी की कोर कमेटी ने प्रस्ताव पास करके भगवंत मान का इस्तीफा रद्द करने की मांग भी की थी।
...