Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 04:27 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर जिले में चुनावी सभा को सबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला है। पीएम मोदी में कहा कि एनडीए की सरकार की नीति स्पर्श है, आंतकवाद और नक्सलवाद से निपटने के लिए हमारे जवानों को खुली छूट दी जाएगी। पीएम ने कहा कि अब पूरी दुनिया में पाकिस्तान को घास डालने वाला कोई नहीं बचा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने आतंकियों को घर में घुसकर मारा। आज पाकिस्तान की स्थिति देखिए, वहां आतंक के आका हों, उनके चेहरे पर डर दिख रहा है। वे दुनिया में जा जाकर अपने रोना रो रहे हैं, लेकिन दुनिया में कोई आज पाकिस्तान को घास डालने वाला नहीं बचा है।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इस चुनावी दौर में आपको केवल अपना सांसद नहीं चुनना है, सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं चुनना है बल्कि एक मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार चुननी है। आपका एक-एक वोट इस चौकीदार की ताकत बढ़ाएगा।
पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके साथी कह रहे हैं कि पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों से आतंकवाद खत्म करने पर बात की जाएगी। दरअसल ये डरे हुए हैं और देश को डरा रहे हैं।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा आज गठबंधन की सरकार लोगों के बीच यह डर फैला रही हैं कि इस बार मोदी सरकार आएगी तो आरक्षण खत्म कर देगी, जबकि ऐसा नहीं है अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो बाबा साहब के आरक्षण को और मजबूत करने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार आएगी तो भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह से बंद हो जाएगी। रक्षा सौदों की दलाली बंद हो जाएगी गरीब से इनकी ठगी बंद हो जाएगी।
...